राजस्थान का भूगोल : राजस्थान की स्थिति विस्तार आकृति एवं भौतिक स्वरूप। Geography of Rajasthan: Location, size, shape and physical form of Rajasthan
राजस्थान का सामान्य परिचय :-
➤राजस्थान को सर्वप्रथम मान्यता/संवैधानिक दर्जा 26 जनवरी 1950 को प्राप्त हुआ
➤राजस्थान का वर्तमान स्वरूप (राजस्थान का एकीकरण)1 नवंबर 1956 को प्राप्त हुआ
➤राजस्थान की आकृति विषम कोणीय चतुर्भुज या पतंग आकर या Rhombus जिसे TH हैडले ने दी |
➤राजस्थान का कुल क्षेत्रफल 342239.74 वर्ग किलोमीटर/ 132139 वर्गमील / 342 लाख हेक्टेयर है जो भारत के कुल क्षेत्रफल (3287469 वर्ग किलोमीटर) का 10.41% हैं
➤राजस्थान भारत का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है (1 नवंबर 2000 MP विभाजन के पश्चात)
➤राजस्थान की कुल जनसँख्या 6,85,48,437 / 6.85 करोड़ (2011 के अनुसार )
➤भारत की 5.67% जनसँख्या राजस्थान में निवास कराती है
➤जनसँख्या की दृष्टी से राजस्थान का भारत में स्थान
2011 के अनुसार – 8th (UP,MH,BH,WB,AP,TN,RJ)
वर्तमान में – 7th (UP,MH,BH,WB,TN,RJ)
( 2 JUNE 2014 , AP = AP + TLN)