राजस्थान का भूगोल : राजस्थान की स्थिति विस्तार आकृति एवं भौतिक स्वरूप। Geography of Rajasthan: Location, size, shape and physical form of Rajasthan
राजस्थान का नामकरण
➤राजस्थान शब्द का प्राचीनतम उल्लेख :-
↳घोसुंडा शिलालेख(532 ई./चित्तौड़)- संस्कृत भाषा में लिखित,
वैष्णव संप्रदाय को समर्पित,राजस्थानीय शब्द का वर्णन
↳ बसंतगढ़ शिलालेख(वि.स.682/ 625 ई./सिरोही)-
↳राजस्थानादित्य शब्द का वर्णन
↳खीमल माता मंदिर
➤ मुहनोत नेणसी री ख्यात -इसमे राजस्थान के के लिए राजरुपक
शब्द का प्रयोग किया गया है |
➤राजस्थान को सर्वप्रथम राजपूताना जॉर्ज थॉमस ने सन 1800 ईस्वी में कहा जिसका प्रमाण
“द मिलिट्री मेमोरीज आफ जॉर्ज थॉमस(1805)” नामक किताब में मिलता है जिसके लेखक विलियम फ्रैंकलिन हैं
➤राजस्थान को सर्वप्रथम राजस्थान/रायथान/रजवाड़ा के नाम से कर्नल टॉड ने कहा सन 1829 में जिसका उल्लेख “डी एनालिसिस एंड एंटीक्विटीज ऑफ राजस्थान (1829)” तथा “मिलिट्री मेमोरिअर्स ऑफ़ जोर्ज थॉमस (1832)” नामक पुस्तको में मिलता है
➤रामायण काल में इसे मरुकान्तर प्रदेश, वैदिक काल में ब्रह्मवर्त प्रदेश कहा जाता था |
➤अबुल फजल ने इस क्षेत्र को मरूप्रदेश कहा है